ओला के इस स्कूटर की कीमत हो गई है कम इसे खरीदने के लिए लोगो में मची होड़ !

OLA S1 Air EV Scooter :- भारत में ओला कंपनी ने अपने ग्रहको को इतना आकर्षित कर लिया हे की हर कोई इंसान ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को इच्छुक हो रहा है और ओला कम्पनी भी अपने ब्रांड में एक से बढ़कर एक फीचर्स ला रही है मार्केट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कम्पनी बन गई है ! जी हा हम बात करेंगे Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी सस्ता है इसकी राइडिंग बहुत ही शानदार है और लेटेस्ट अपडेट भी इसमें देखने को मिलेंगे इसके बारे में हम विस्तार से जांएगे जिसमे बैटरी पॉवर, रेंज, स्पीड, फीचर्स आदि !

ओला एस1 एयर फिचर्स

अब हम बात करेंगे OLA S1 Air (ओला एस1 एयर) के फिचर्स की ओला एस1 एयर ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर में लॉन्च किया है जो है जेट ब्लैक, ग्रीन जेट, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट, सिल्वर ! वेकेशन मोड, बोल्ट मूड, रिमोट लॉक, टच डिस्प्ले, रिवर्स मोड, मूवओएस कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड अलर्ट, गूगल मैप, पॉवर फूल बैटरी, टुबलेस टायर, मोबाइल कनेक्टिविटी और लॉक सिस्टम ! इसमें तीन मोड़ है इको , नॉर्मल मोड़ और स्पोर्ट्स मोड़ ! ये फीचर्स आपको ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलेंगे !

OLA S1 Air EV Scooter
OLA S1 Air EV Scooter

बैटरी परफॉरमेंस

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी परफॉरमेंस (Battery Performance) के बारे में बात करेंगे इस कम्पनी ने स्कूटर को पावर देने के लिए 3.5 Kwh बैटरी का इस्तमाल किया है जो एक बार में चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है इस बैटरी को चार्ज करने में 3 से 4 घंटे लगते है Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड़ से स्पोर्ट्स मोड़ तक 70 किलोमीटर से लेकर 110 किलोमीटर की रेंज देता है इसमें 4.7kW हब मोटर का भी उपयोग किया है ।

Ola S1 Air कीमत

ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95,000 से लेकर 1,20,000 रुपए तक रखी है इसे आप आसान किस्तों में भी ले सकते हो आपको इसका डाउन पेमेंट 25,000 जमा करवाना पड़ेगा अब तो मिडल क्लास के लोग भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है अपनी खुशियों को बरकरार रखने के लिए आज ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदे !

OLA S1 Air EV Scooter

Leave a Comment