150Km रेंज व तेज़ रफ़्तार के साथ लांच हुआ नया Lectrix LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसके चलते हर दिन नए नए इ-स्कूटर लांच हो रहे हैं। हल ही में लांच हुए Lectrix LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सबसे बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और परफॉरमेंस मिलती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी स्पेशल बनाती है।

साथ ही इस इ-स्कूटर में आपको प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं जो इसकी रोड प्रेजेंस और भी बढ़िया बना देते हैं। आइये जानते हैं इस नए इ-स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Lectrix LXS स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज इसके एडवांस पावरट्रैन के कारण। इस स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 1200W की मोटर जिसके साथ जुडी है एक 48V-40Ah एडवांस लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये Lectrix LXS स्कूटर इस मोटर और बैटरी के साथ निकालता है 50km/h की टॉप स्पीड व जाता है 89km की दूरी तक एक बार पूरा चार्ज होने पर।

Lectrix इस LXS के साथ देती है 48V-15A का चार्जर जो स्कूटर को केवल 3-4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस LEX स्कूटर में आपको मिलती है 150km का लोडिंग कैपेसिटी जो एक बढ़िया है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। अगर आपको एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर की तलाश है जिसकी कीमत भी कम हो तो ये स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹96,500
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹2,767
इंटरेस्ट9.7%
टेन्योर36 महीने

मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर

अगर बात करें इस नए LXS के फीचर की तो इसमें आपको मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर जो स्कूटर को प्रीमियम लुक देने में मदत करते हैं। इस Lectric LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया 3.5″ डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल चार्जर, USB पोर्ट, LED लाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, IP67 बैटरी पैक, फास्ट चार्जर, पांच कलर ऑप्शन, 10″ के टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बोहोत से एडवांस फीचर।

Leave a Comment