भारत में नया TVS iQube EV लांच अब मात्र 2999 रूपए की EMI के साथ उपलब्ध !

TVS iQube EV Scooter – टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor company) ने हाल ही में अपने नए EV स्कूटर TVS iQube Electric scooter को मार्केट में लांच किया है | TVS ने अपने तीन नये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में निकाले है जिनकी परफॉरमेंस लगभग समान बताई जा रही है इन इलेक्ट्रिक स्कूटरो का वेरिएंट इस प्रकार है – TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट TVS iQube ST में लांच किया गया है। साथ ही इन इलेक्ट्रिक स्कूटरो में कई बहुत सारे आधुनिक और मॉडर्न फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध कराये है | TVS iQube Electric scooter के मॉडर्न फीचर्स और वेरिएंट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं !

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट TVS iQube ST जैसे वेरिएंटस शामिल किये गए है। जो प्रीमियम विकल्पों और न्यू डिज़ाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किये गए हैं | इन् वेरिएंट्स में TVS iQube ST टॉप वेरिएंट है जो सिंगल चार्ज करने पर 110km ऑन रोड रेंज देता है | इसमें TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S कि स्पीड 85 km/h है जबकि TVS iQube ST वेरिएंट कि टॉप स्पीड 90km/h हैं | यह टॉप वैरिएंट मॉडर्न EV स्कूटर अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध हैं जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार घर में ला सकते हैं |

फीचर्स TVS iQube Electric

TVS iQube Electric scooter कंपनी ने इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन बहुत ही शानदार दिया है इसमें 7 इंच टचस्क्रीन, वॉइस असिस्टेंस, एलेक्सा, 5-वे जॉयस्टिक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो अपडेट ,म्यूजिक प्लेयर और नेविगेशन सिस्टम के साथ एंटीथेफ्ट जैसे सुविधाजनक फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे !

TVS iQube EV scooter
TVS iQube EV scooter

बैटरी परफॉरमेंस

TVS iQube Electric Scooter के इस मॉडल में काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें आपको 5.8 kwh का बैटरी पैक मिलेगा जिससे आप इस स्कूटर को मात्र 3.5 से 4.5 घंटे में चार्ज करने पर 160 km तक कि रेंज देता है | इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए अलग से एक चार्जर, 33 लीटर का अंडर स्टोरेज स्पेस दिया गया है !

TVS iQube EV की कीमत

इस TVS iQube ईवी स्कूटर को कमाल कि परफॉरमेंस के साथ मात्र 99,999 रूपए कि कीमत में खरीद सकते है यह इसकि शुरूआती रेंज (price) हैं जो 1,9,990 रूपए तक जाती हैं जबकि TVS iQube ST वेरिएंट कि कीमत अभी तक सामने नहीं आयी है, इसे आप कम डाउनपेमेंट जमा करवा कर 3000 रूपए कि आसान किश्तों में खरीद सकते हैं| बता दें कि ola EV के बाद TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर हैं !

TVS iQube EV Scooter

Leave a Comment