सिर्फ ₹50000 में 200km की Range वाली Electric scooter।। Ime Electric scooter

Ime Electric scooter :- आज बाजार में कई कंपनी के स्कूटर मौजूद है इसी बीच Ime कंपनी की तरफ से आने वाली न्यू Ime Electric scooter जो आपको 200 से प्लस की रेंज प्रोवाइड करती है। यहीं पर अगर बात करें इसकी प्राइस की तो इसकी प्राइस रेंज स्टार्ट होती है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹50,000 में आप अपने घर ले जा सकते हैं जो आपको 200 से प्लस के रेंज के साथ अच्छे फीचर भी प्रोवाइड करती है। तो चलिए इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं।

अगर आप इसकी टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो कैसे ले सकते हैं। अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।

लुक डिजायन

तो सबसे पहले अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक डिजायन की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्लासिक लुक में देख़ने को मिलने वाली है। इसके बॉडी पैनल्स की बात करेगा तो इसके बॉडी पैनल से बेहतरीन क्वालिटी के फायबर से बने हुए जो आपको एक अच्छी स्ट्रेन्थ प्रोवाइड करता है। यहीं पर आपको फ्लैट फुटबोर्ड देखने को मिल जाएगा।

सिंगल सीट के साथ और रियर में ग्रैब रेल दिया गया जोकि बेस्ट क्वालिटी का है और बैकरेस्ट भी आपको देखने को मिल जाएगा। बात करें इसके सस्पेंशन और व्हील की तो फ्रंट में ढील टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। रियर में स्प्रिंग शॉक ऑब्जर्बर दिया गया है।

टायर साइज

फ्रंट रियर दोनों में आपको टू इंच का ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाएगा। एलॉय व्हील के साथ अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करेगा तो कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इसके फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। रियर में ड्रम ब्रेक ही दिया गया है।

लाइटिंग की बात करेगा तो हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर से लेकर टेल लाइट सारे के सारे आपको एलईडी में ही देखने को मिलेगा और इसके ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम की है।

Ime Electric scooter
Ime Electric scooter

मेन कंपोनेंट

बैटरी की बात करे, तो इसमें लीथियम फॉस्फेट का थ्री किलोवाट आवर्स का बैटरी पैक दिया गया इसके मोटर की बात करेगा तो इसे बीएल डीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया गया जोकि 2000 वाट का है।

50 km/h टॉप स्पीड दी गई है, इसके मोड की बात करेगा तो इसमें आपको तीन राइडिंग मोड देखने को मिल जाएगा। जिससे आपको डिफरेंट डिफरेंट टॉप स्पीड और डिफरेंट डिफरेंट रेंज देखने को मिलेगा।

फीचर

इसमें आपको डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, बैटरी पावर इंडिकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म सारे फीचर आपको इसमें देखने को मिलेगा।

प्राइस

इसके प्राइस की बात करे तो जैसा कि आप लोगों को पीछे भी बताया इसकी स्टार्टिंग प्राइस से ₹50,000। अब अगर बात करे की अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुक करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं और अगर इसकी टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो कैसे ले सकते हैं। तो जैसा कि आप इस स्क्रीन पर देख पा रहे हैं जो नंबर आपको दिख रहा होगा इस पर आप कॉल करके जितनी भी जानकारी लेना चाहते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से रिलेटेड ले सकते हैं। बाकी गाय इस वीडियो में सिर्फ इतना ही वीडियो अगर अच्छी लगी तो वीडियो को लाइक कर दीजिएगा।

Ime Electric scooter

Leave a Comment